जिले के आंवला क्षेत्र में लगातार गोकशी की घटनाएं सामने आने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। इससे नाराज एसएसपी अनुराग आर्य ने इस मामले में गुरुवार को कड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी ने चार पुलिस कर्मियों को निलंबित किया है, जिनमें हल्का प्रभारी और बीट आरक्षी शामिल है।
गौवंशीय घटनाओं पर अंकुश नहीं लगाने और लापरवाही बरतने वाले आंवला सर्किल के4 पुलिस कर्मियों को एसएसपी अनुराग आर्य ने गुरुवार को निलंबित कर दिया। एसएसपी की तरफ से हल्का प्रभारी उ नि राजकुमार, बीट के लिंक मुख्य आरक्षी शमशेर अली, मुख्य आरक्षी मो. इमरान, कांस्टेबल पंकज कुमार को निलंबित किया है।
इसके अलावा पीआरवी के चालक होमगार्ड 134 आस मोहम्मद के खिलाफ कार्यवाही के लिए जिला कमांडेंट होमगार्ड को रिपोर्ट प्रेषित की गयी है। एसएसपी ने बताया कि लगातार घटनाए सामने आने के बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय जांच शुरु कराई गई है।