जिलाधिकारी अविनाश सिंह गुरुवार को भोजीपुरा के परधौली प्राथमिक विद्यालय में बीएलओ ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से निधन हुए सहायक अध्यापक सर्वेश कुमार गंगवार के कृष्णा होम कालोनी स्थित आवास पहुंचे और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। डीएम ने कहा कि यह दुख हम सबका है, सर्वेश जैसे ईमानदार कर्मचारी को खोना पूरे जिले के लिए भारी क्षति है। परिवार चिंता न करे, प्रशासन आपके साथ खड़ा है।
परिवार ने जब सर्वेश के मासूम जुड़वां बच्चों अहाना और अयांश को देखकर अपना दर्द बांटा तो डीएम भी क्षणभर को भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि सर्वेश गंगवार न केवल एक जिम्मेदार शिक्षक थे, बल्कि बीएलओ के रूप में 46 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा कर चुके थे, इसलिए अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार का दबाव होने का प्रश्न नहीं उठता है। उनका निधन एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और इस क्षति की भरपाई कोई नहीं कर सकता, लेकिन परिवार स्वयं को अकेला न समझे।जिलाधिकारी ने परिवार को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जिला प्रशासन के सभी अधिकारी एक दिन का वेतन जमा करेंगे,
जो बच्चों के नाम पर फिक्स डिपॉजिट किया जाएगा। स्व. सर्वेश के छोटे भाई को संविदा पर नौकरी देने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी, ताकि परिवार को आर्थिक सहारा मिल सके। प्रशासन हर संभव सहायता उपलब्ध कराएगा। डीएम ने कहा कि स्व. सर्वेश गंगवार का कार्य साफ और उत्कृष्ट था। हम उन्हें एक जिम्मेदार शिक्षक और कर्तव्यनिष्ठ बीएलओ के रूप में हमेशा याद रखेंगे। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनीता और एसडीएम सदर प्रमोद कुमार भी साथ रहे। अधिकारियों ने भी परिवार को सांत्वना दी।