बीएलओ के रूप में एसआईआर कार्य करने के दौरान सहायक अध्यापक सर्वेश गंगवार की हार्ट अटैक से मौत होने के मामले में गुरुवार को कांग्रेसियों ने काम के दबाव में मौत होने का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने शिक्षक के परिजनों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने और एसआईआर कार्य की अंतिम तारीख को आगे बढ़ाने की जोरदार मांग की है।
जिला कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से पदाधिकारियों ने एसआईआर की अंतिम तिथि 4 दिसंबर से बढ़ाने की मांग की। साथ ही बुधवार को भोजीपुरा के परधौली गांव में बीएलओ ड्यूटी में शिक्षक की हार्ट अटैक के कारण मृत्यु होने पर परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता और परिवार के किसी व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की।
ज्ञापन से पूर्व रामपुर गार्डन स्थित कांग्रेस कार्यालय पर बैठक हुई। वक्ताओं ने कहा, सत्ता पक्ष को छोड़कर सभी विपक्षी दल एसआईआर को पूरा करने के लिए समय बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। पूरा कांग्रेस परिवार शिक्षक के परिजनों के साथ है। प्रदेश प्रवक्ता डॉ. केबी त्रिपाठी ने कहा कि यदि 48 घंटे के अंदर प्रशासन और शासन की ओर से शिक्षक सर्वेश गंगवार के बच्चों को एक करोड़ की आर्थिक सहायता और परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी की घोषणा नहीं की गई तो कांग्रेस आंदोलन शुरू करेगी।
महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश दद्दा ने एसआईआर में बीएलओ को हो रहीं दिक्कतों को बताते हुए समय बढ़ाने की मांग की। इस दौरान जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल, कृष्णकांत शर्मा, जिया उर रहमान, डॉ. हरीश गंगवार, इकबाल रजा, रमेश चंद श्रीवास्तव, तबरेज खान, जोया खान मौजूद रहे।