जागरण टुडे, सोरों/कासगंज।
शुक्रवार की सुबह लगभग 7:25 बजे सीयूजी मोबाइल नंबर 9258153731 पर प्राप्त सूचना से क्षेत्र में हलचल मच गई। कॉलर सोनवीर पुत्र लालाराम निवासी कनोई, थाना सहावर ने जानकारी दी कि उसकी बहन सरिता (पत्नी हुकुम सिंह, जाति जाटव) की गला दबाकर हत्या कर दी गई है।
कॉलर के अनुसार सरिता की शादी लगभग 6 वर्ष पूर्व कासगंज जिले के गांव कुंवरपुर, थाना सोरों में हुई थी। उसके दो छोटे बच्चे भी हैं। सोनवीर ने आरोप लगाया कि सरिता के पति हुकुम सिंह ने ही उसकी हत्या की है।
सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस द्वारा तथ्यों की पड़ताल की गई तो स्थिति कुछ भिन्न पाई गई। जांच में स्पष्ट हुआ कि मृतका सरिता अपने पति हुकुम सिंह के साथ दिल्ली में—हाजीपुर पट्टी मुल्ला कॉलोनी, गली नंबर 2, थाना गाजीपुर—में रहती थी। हुकुम सिंह वहीं मजदूरी का कार्य करता है।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार सरिता की दिनांक 27 नंबबर को बीमारी के चलते दिल्ली में ही मृत्यु हो गई थी। आज उसका शव अंतिम संस्कार हेतु गांव कुंवरपुर लाया गया। शव पहुंचते ही भाई सोनवीर ने बहन की संदिग्ध मृत्यु पर संदेह जताते हुए गला दबाकर हत्या की आशंका व्यक्त की और तुरंत 112 डायल पर सूचना दी।
पुलिस के अनुसार घटनास्थल दिल्ली का होने के कारण वहां की थाना गाजीपुर पुलिस की कार्रवाई अपेक्षित है। स्थानीय पुलिस ने सूचना का संज्ञान लेते हुए आवश्यक विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी है।
फील्ड यूनिट को भी जांच हेतु अवगत करा दिया गया है। कोतवाली सोरों के प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद्र ने बताया कि घटना स्थल दिल्ली का है। फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे है। मायके पक्ष की तहरीर पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और दिल्ली पुलिस की जांच के आधार पर आगे की स्थिति स्पष्ट होगी।