जागरण टुडे, गंजडुंडवारा/ कासगंज।
थाना सुन्नगढी क्षेत्र के महमदपुर गांव में एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां कथित चिकित्सकीय लापरवाही के चलते एक 8 दिन के नवजात बालक की मौत हो गई। मृतक बालक के पिता कृपाल सिंह ने आरोप लगाया है कि निजी डॉक्टर सुरेश चंद्र की गलत उपचार पद्धति के कारण उनके बेटे ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही डॉक्टर और उनका कंपाउंडर क्लीनिक बंद कर मौके से फरार हो गए, जिसके बाद इलाके में रोष फैल गया।
सूचना के अनुसार, कृपाल सिंह आज सुबह 9 बजे अपने बीमार नवजात बेटे को गंजडुंडवारा कस्बे के राजाराम चौराहा स्थित डॉक्टर सुरेश चंद्र के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। परिवार का आरोप है कि डॉक्टर द्वारा किए जा रहे इलाज में गंभीर लापरवाही बरती गई। इलाज के दौरान बच्चे की हालत लगातार बिगड़ती गई, लेकिन डॉक्टर ने समय पर आवश्यक कदम नहीं उठाए। दोपहर लगभग 4 बजे मासूम की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
परिजनों का कहना है कि जैसे ही बच्चे की मौत हुई, अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इसी बीच डॉक्टर सुरेश चंद्र और अस्पताल का कंपाउंडर बिना किसी जानकारी के क्लीनिक बंद कर फरार हो गए। इससे लोगों का आक्रोश और बढ़ गया।
स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि यह क्लीनिक पहले भी विवादों में रह चुका है। ग्रामीणों का आरोप है कि यहां गलत और अवैध तरीके से इलाज किए जाने के कारण पहले भी कई बच्चों की जान जा चुकी है। इसके बावजूद संबंधित विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे लोगों में नाराजगी व्याप्त है।
पीड़ित पिता कृपाल सिंह ने प्रशासन से डॉक्टर की डिग्री, क्लीनिक के लाइसेंस और पूरे संचालन की तत्काल जांच की मांग की है। उन्होंने दोषी डॉक्टर पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि अगर ऐसे लोगों पर रोक नहीं लगाई गई, तो भविष्य में भी मासूमों की जान जोखिम में पड़ती रहेगी।
ग्रामीणों ने भी स्वास्थ्य विभाग से इस क्लीनिक की पूरी जांच कर कठोर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस और प्रशासनिक टीमें मामले की जांच कर रही हैं।