समता फाउंडेशन एवं महात्मा ज्योतिराव फूले विकास समिति मथुरा द्वारा भारत में शिक्षा क्रांति के अग्रदूत, नारी उत्थान के प्रतीक और समाज सुधारक महात्मा ज्योतिराव फुले के 135वें परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कृष्णा नगर बिजलीघर स्थित समता फाउंडेशन कार्यालय पर किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व संतोष सैनी ने किया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम की शुरुआत में फुले जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। इसके बाद वक्ताओं ने उनके जीवन, विचारों और संघर्षों पर प्रकाश डाला।बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी, समाजवादी पार्टी मथुरा के महानगर अध्यक्ष रमेश सैनी ने कहा कि महात्मा फुले ने पराधीन भारत में बहुसंख्यक आबादी और महिलाओं के लिए शिक्षा के द्वार खोलकर एक सामाजिक क्रांति की शुरुआत की। उनका योगदान आज भी प्रासंगिक है और नई प्रेरणा देता है।
समता फाउंडेशन के अध्यक्ष लोकेश कुमार राही ने कहा कि “शिक्षा ही शोषितों को उनकी जंजीरों से मुक्त कराने का सबसे बड़ा हथियार है।”
कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से—रमेश सैनी, बृजलाल कामरेड, लोकेश कुमार राही, चित्रसेन मौर्य, राजवीर सिंह अरेहेरा, साबिर खान, सरदार, महेंद्र सिंह, विकास बाबू, संतोष सैनी, बैजनाथ सैनी, सौदान पेंटर, गुड्डू सविता, मुकेश सैनी, राजीव यादव आदि मौजूद रहे।