2027 तक जनपद मथुरा को बाल श्रम मुक्त बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए 1 से 15 दिसंबर 2025 तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान को प्रभावी बनाने के लिए समिति गठित कर संबंधित सभी विभागों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
अभियान में सभी तहसीलों के उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, खंड विकास अधिकारी तथा खंड शिक्षा अधिकारी को सक्रिय भूमिका निभाने के लिए कहा गया है ताकि बाल एवं किशोर श्रम के खिलाफ मजबूत कार्रवाई की जा सके।
सहायक श्रमायुक्त एम.एल. पाल ने बताया कि इससे पहले भी जिले में कई बार अभियान चलाए गए हैं। फैक्ट्री, उद्योग, होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट, बारात घर, बैंड-बाजा और दुकानों के स्वामियों से अपील की गई है कि वे अपने प्रतिष्ठानों पर 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों से कार्य न लें।
वर्तमान वित्तीय वर्ष में जिले के 70 नियोक्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई की गई है और 80 बाल एवं किशोर श्रमिकों को मुक्त कराते हुए संबंधित मामलों में अभियोजन दायर किया गया है।