बरेली जनपद के थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने अबैध असलाह के साथ एक युवक को दबोच लिया जिसके पास से गैर लाइसेंसी रायफल व दो जिन्दा करतूस बरामद किए। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया।
विगत शुक्रवार को रात्रि दौरान फतेहगंज पश्चिमी थाना के उप निरीक्षक अनूप सिंह हमराही एचसीपी विपिन कुमार एवं कांस्टेवल अक्षय कुमार के साथ एसएसपी के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गश्त हेतु निकले थे। कि मुखबिर की सूचना पर फतेहगंज पश्चिमी कस्बा के राधाकृष्ण मंदिर के के पास से एक युवक को गिरफतार कर लिया। जिसके पास से 315 एक देशी रायफल व दो जिन्दा कारतूस भी बरामद किए। अभियुक्त ने अपना नाम व पता सुरेश पुत्र स्व0 सोमपाल निवासी ग्राम भोलापुर थाना फतेहगंज पश्चिमी जनपद बरेली का रहने वाला बताया।
फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने हिरासत में लिए गये अभियुक्त सुरेश के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए उसे जेल भेज दिया। पुलिस को पूछताछ के दौरान कुछ गोपनीय जानकारी भी अभियुक्त ने दी है। जिसके संदर्भ में पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है।
प्रभारी निरीक्षक थाना फतेहगंज पश्चिमी अभिषेक कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कस्बा के राधाकृष्ण मंदिर के समीप से एक युवक को नाजायज देशी रायफल व दो कारतूस सहित हिरासत में लिया था। जिसके खिलाफ संबंधित धारा में मुकददमा पंजीकृत करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताये गये कुछ अहम गोपनीय जानकारी की छानबीन चल रही है।