Friday, January 30, 2026

KASGANJ NEWS अखिलेश के 'माफिया राज' बयान पर गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण का पलटवार, सोरों में मार्गशीर्ष मेला किया उद्घाटन

लेखक: Guddu Yadav | Category: उत्तर प्रदेश | Published: November 29, 2025

KASGANJ NEWS अखिलेश के 'माफिया राज' बयान पर गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण का पलटवार, सोरों में मार्गशीर्ष मेला किया उद्घाटन

गुड्डू यादव

जागरण  टुडे, कासगंज।

उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास मंत्री एवं जनपद कासगंज के प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण शुक्रवार को तीर्थनगरी सोरों पहुंचे, जहां उन्होंने बराह क्षेत्र में आयोजित पवित्र मार्गशीर्ष मेला और कैलाश यात्रा कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। मंत्री ने हर की पौड़ी पर वैदिक विधि से हवन-पूजन किया और गंगा में दुग्ध अभिषेक कर प्रदेश की समृद्धि की कामना की। इसके पश्चात उन्होंने एक महीने तक चलने वाले पारंपरिक मेले का फीता काटकर उद्घाटन किया।


उद्घाटन के बाद मीडिया से बातचीत में मंत्री लक्ष्मी नारायण ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि “उत्तर प्रदेश में माफिया और गुंडा राज कायम है।”

मंत्री ने जवाब देते हुए कहा, “चोरों को चोर ही दिखाई देते हैं। अखिलेश यादव को माफिया राज इसलिए दिख रहा है क्योंकि उनके शासनकाल में ही असली माफिया सक्रिय थे। उनके समय में माफिया पुलिस अधिकारियों का खुलेआम अपमान करते थे। एक बड़े माफिया ने तो डिप्टी एसपी को कार के बोनट पर खड़ा करके लखनऊ में घुमाया था। उनके 302 वारंटी अपराधी थानों में घुसकर गोलीबारी करते थे।”


उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार में अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति लागू है।

“आज स्थिति यह है कि यदि कोई अपराधी किसी चौराहे या स्टेशन पर किसी लड़की की ओर गलत नजर डाल भी दे, तो उसे कानून का डर यमराज की तरह दिखाई देने लगता है,” मंत्री ने कहा।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि “अखिलेश सरकार में मंच पर कुत्ता बैठाने जैसे कृत्य करने वाले लोग भी संरक्षण पाते थे।”


मंत्री ने दावा किया कि मुख्यमंत्री योगी की घोषणा— ‘माफिया को मिट्टी में मिला देंगे’ —अब जमीन पर दिख रही है।

“आज प्रदेश की जनता रात को चैन से सोती है और हमारी बेटियाँ देर रात भी सुरक्षित घर पहुंचती हैं,” उन्होंने कहा।


एसआईआर/एसएआर सर्वे को लेकर अखिलेश यादव द्वारा लगाए गए आरोपों पर मंत्री ने कहा, “सरवे का लगभग 65 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और जनता स्वयं बढ़-चढ़कर इसमें भाग ले रही है। विपक्ष चुनाव आते देख घबराया हुआ है, इसलिए भ्रामक प्रचार कर रहा है।”

उन्होंने कहा, “अखिलेश यादव पहले सूझबूझ से बात करते थे, लेकिन कांग्रेस से गठबंधन के बाद उनका राजनीतिक आचरण बदल गया है। अब वह राहुल गांधी जैसी बातें करने लगे हैं।”



No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.