अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अलोक कुमार के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने टीकाकरण से वंचित बच्चों को चिन्हित कर उनका सफलतापूर्वक टीकाकरण कराया। कई माता–पिता टीकाकरण के महत्व से अनजान थे या आशंकाओं के कारण अपने बच्चों को टीका नहीं लगवा रहे थे। ऐसे परिवारों से चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार और यूनिसेफ डीएमसी सुश्री पूनम यादव ने घर-घर जाकर संवाद स्थापित किया। टीम ने उन्हें टीकाकरण के वास्तविक लाभ और बीमारियों से बचाव की जरूरत के बारे में विस्तार से बताया। जागरूकता के बाद सभी परिवार राज़ी हुए और अपने बच्चों को टीके लगवाए।
डॉ. अलोक कुमार ने बताया कि यह टीकाकरण अभियान बच्चों को 10 जानलेवा बीमारियों से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील की कि नवजात शिशुओं का समय पर टीकाकरण अवश्य कराएं और अपने आसपास भी टीकाकरण के प्रति जागरूकता फैलाएं। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और उनका सुरक्षित स्वास्थ्य सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
अभियान के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में छूटे बच्चों को टीकाकरण से आच्छादित किया गया। नगला पिरसुआ में 4 बच्चों, पिरसुआ में 2 बच्चों, कारब में 4 बच्चों और राया क्षेत्र में 2 बच्चों को टीके लगाए गए। डॉ. अलोक कुमार ने बताया कि ब्लॉक राया में टीकाकरण से वंचित सभी बच्चों को चिन्हित किया गया है और समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा।
इस अभियान को सफल बनाने में कई कर्मियों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा, जिनमें विजय कुमार गर्ग, शैलेन्द्र सिंह, सत्यम वर्मा, पिंकी रानी, संजय यादव, सीएसओ अमित यादव, मनोहर लाल, वीकेश कुमार और राजेश कुमार (BMC) शामिल रहे।