कनविज कंपनी के एमडी कन्हैया गुलाटी और उनके परिवार की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। दो दिनों के भीतर उन पर लगातार दूसरी एफआईआर दर्ज हुई है। ताजा मामला बारादरी थाना क्षेत्र का है, जहाँ कन्हैया गुलाटी, उनकी पत्नी राधिका गुलाटी, बेटे गोपाल गुलाटी और कंपनी के सीनियर एजेंट मोहम्मद सलीम के खिलाफ ठगी और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
कैंट थाना क्षेत्र के चनेहटा निवासी धर्मदास गुप्ता ने शिकायत में बताया कि वर्ष 2019 में एजेंट मोहम्मद सलीम ने उन्हें एफडी और निवेश पर बेहतर रिटर्न देने का लालच दिया। आश्वासन पर भरोसा करके उन्होंने कंपनी में रकम जमा कर दी। समय पूरा होने पर जब उन्होंने पैसे वापस मांगे तो कंपनी की ओर से 16-16 हजार रुपये के 42 चेक और 14 हजार रुपये का एक चेक जारी किया गया। लेकिन ये सभी चेक बैंक में बाउंस हो गए।
धर्मदास के अनुसार, शिकायत करने पर कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी और मालिक उन्हें बहलाते रहे। बाद में कन्हैया गुलाटी ने पुराने चेक वापस लेकर 2.81 लाख रुपये का एक नया चेक जारी किया, जिसकी तारीख 20 अक्टूबर 2025 तय की गई थी। यह चेक भी बाउंस हो गया। इसके बाद उन्होंने कई बार कंपनी के ऑफिस का चक्कर लगाया, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन मिलता रहा।
पीड़ित ने बताया कि दो दिन पहले भी राधिका गुलाटी ने 15 नवंबर को भुगतान करने का वादा किया था, लेकिन 16 नवंबर तक भी खाते में एक पैसा नहीं पहुंचा। ठगा महसूस करने पर धर्मदास ने एसएसपी से शिकायत की। आदेश मिलने पर बारादरी पुलिस ने कन्हैया गुलाटी, राधिका गुलाटी, गोपाल गुलाटी और एजेंट मोहम्मद सलीम के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।