जिले में बढ़ती गौकशी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आंवला पुलिस को शनिवार देर रात बड़ी कामयाबी मिली। मुखबिर की सूचना पर की गई त्वरित कार्रवाई के दौरान पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें गौकशी का मुख्य आरोपी मेहरबान उर्फ लुक्का गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से हथियार, उपकरण और बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की है। उसका साथी मौके से फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार शनिवार रात लगभग 2:30 बजे उपनिरीक्षक राजेश बाबू मिश्रा अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि हाल में हुई गौकशी की घटना का मुख्य आरोपी मेहरबान अपने साथी नाजिम के साथ वजीरगंज की ओर से मनोना की तरफ आ रहा है, और पुनः गौकशी की योजना बना रहा है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने मनोना मार्ग पर घेराबंदी की। कुछ देर बाद संदिग्ध मोटरसाइकिल आती देख पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन आरोपियों ने रुकने के बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मेहरबान उर्फ लुक्का के बाएं पैर में गोली लगी, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा। उसका साथी नाजिम अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।
घायल आरोपी को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से एक देसी तमंचा, तीन कारतूस, एक छुरा, तीन रस्सियां और बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की।
फरार आरोपी नाजिम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह, एसआई राजेश बाबू मिश्रा, एसआई बिहारीलाल, एसआई राजेश कुमार रावत, एसआई सचिन कुमार, हेड कांस्टेबल वेदप्रकाश, सत्यवीर सिंह, जफरूद्दीन और अमरेश कुमार शामिल थे।