इज्जतनगर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात हाईवे पर दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। काल बनकर दौड़ते ट्रक ने एक ऑटो को रौंद दिया। इससे शादी समारोह से लौट रहे दंपति की मौत हो गई, जबकि उनकी 17 वर्षीय बेटी और ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ नगर कॉलोनी रोड नंबर 5 निवासी 50 वर्षीय पंकज सिंह, उनकी पत्नी सरिता सिंह और बेटी अंशिका रविवार रात एक शादी समारोह में शामिल होकर ऑटो से वापस अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही ऑटो इज्जतनगर थाना क्षेत्र की अलादपुर चौकी के पास पहुंचा, सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में पंकज सिंह और उनकी पत्नी सरिता सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों को गंभीर चोटें आई थीं। पंकज सिंह ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। वहीं, उनकी बेटी अंशिका और ऑटो चालक जाहिद रज़ा खां गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
इज्जतनगर पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि ट्रक चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश के लिए टीमों को लगा दिया गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद दंपति के शव परिजन के सुपुर्द कर दिए। हादसे से कॉलोनी में शोक का माहौल है।