बिशारतगंज थाना क्षेत्र में रविवार देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे कस्बे को सदमे में डाल दिया। वार्ड नंबर 7 निवासी 44 वर्षीय रविंद्र कुमार पुत्र जयंती प्रसाद, जो कस्बे में ही बिशारतगंज बस स्टैंड के पास मेडिकल स्टोर संचालित करते थे, तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मौत का शिकार हो गए। रविंद्र कुमार अपने दोस्त के विवाह समारोह में शामिल होकर देर रात मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे।
जानकारी के मुताबिक रविंद्र रविवार को बड़ागांव स्थित अपने मित्र की शादी में गए थे। देर रात जब वह वापस अपने घर बिशारतगंज लौट रहे थे, तभी रास्ते में सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि रविंद्र कुमार सड़क पर दूर जा गिरे और मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। आस-पास मौजूद लोगों ने हादसा होते ही पुलिस को सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही बिशारतगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने टक्कर मारने वाले ट्रक को कब्जे में ले लिया है, जबकि चालक हादसे के बाद फरार हो गया। पुलिस टीम उसकी तलाश में दबिश दे रही है।
रविंद्र कुमार स्थानीय स्तर पर एक सरल, मिलनसार और जिम्मेदार व्यापारी के रूप में जाने जाते थे। उनके मेडिकल स्टोर पर रोजाना सैकड़ों लोग दवाइयों के लिए आते थे। उनकी अचानक हुई मौत से परिवार, व्यापारिक समुदाय और स्थानीय लोगों में गहरा शोक है। मृतक अपने पीछे पत्नी जया देवी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं। दुर्घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने मृतक के घर पहुंचकर परिवारजनों को सांत्वना दी।
स्थानीय लोगों ने सड़क पर बढ़ते भारी वाहनों के दबाव और लापरवाह ड्राइविंग पर नाराज़गी जताते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है और दोषी चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।