ताज महोत्सव 2026 की तैयारियों को लेकर रविवार को मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में ताज महोत्सव समिति की बैठक हुई। पर्यटन विभाग ने आयोजन से जुड़े सभी प्रमुख बिंदुओं तिथि, स्थल, थीम, व्यवस्थाओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
शिल्पग्राम में जारी जीर्णोद्धार कार्य को देखते हुए इस बार ताज महोत्सव का आयोजन आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट के पास बने मैदान में किया जाएगा। महोत्सव 18 फरवरी से 27 फरवरी 2026 तक चलेगा। पहली बार खुले मैदान में होने वाले इस आयोजन को लेकर मंडलायुक्त ने पर्यटन विभाग को जिलाधिकारी और डीसीपी के साथ स्थल का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
गठित उपसमितियों को सक्रिय करने, सभी व्यवस्थाओं की समयबद्ध तैयारी करने और आयोजनों की सूची शीघ्र तैयार करने पर जोर दिया गया। प्रवेश टिकट की दर पिछले वर्ष की तरह 50 रुपये प्रति व्यक्ति (3 वर्ष से ऊपर सभी) ही रहेगी। शिल्प मेला में लगने वाली अस्थाई स्टॉलों की दरों में लगभग 10 प्रतिशत वृद्धि की गई है। पार्किंग व्यवस्था कलाकृति मैदान में की जाएगी।
सदर बाजार, आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट, ग्यारह सीढ़ी, फतेहपुर सीकरी और बटेश्वर जैसे प्रमुख स्थानों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बड़े कलाकारों के चयन की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी। ताज महोत्सव 2026 की थीम निर्धारित करने के लिए मीडिया के माध्यम से आमजन से सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे, जिसके बाद सर्वश्रेष्ठ थीम का चयन किया जाएगा।
बैठक में स्पॉन्सरशिप बढ़ाने और नए प्रायोजकों को शामिल करने पर भी सुझाव रखे गए। मंडलायुक्त ने नगरायुक्त और एडीए उपाध्यक्ष को सभी आयोजन स्थलों का संयुक्त निरीक्षण कर प्रकाश व्यवस्था, सजावट, प्रचार-प्रसार, कलाकार चयन आदि से संबंधित सभी निविदाएं दिसंबर के पहले सप्ताह में जारी करने के निर्देश दिए।
सुरक्षा और यातायात व्यवस्था समिति को भी सुरक्षा, यातायात और पार्किंग प्रबंधन की तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी, एडीए उपाध्यक्ष एम. अरुन्मौली, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह, विशाल श्रीवास्तव, रमेश वाधवा सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।