जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान की प्रगति की विस्तृत समीक्षा करते हुए तहसील सदर क्षेत्र के सभी सुपरवाइजरों, सेक्टर, सब-सेक्टर, जोनल और सब-जोनल मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में पुनरीक्षण कार्यों की स्थिति, फॉर्म संग्रह, डिजिटाइजेशन और बीएलओ स्तर पर की जा रही कार्रवाई की बारीकी से समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि विशेष प्रगाढ़ मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत किए जा रहे सभी कार्यों की निरंतर निगरानी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि फॉर्म 6, 7 और 8 का संग्रह समय पर पूरा होना चाहिए तथा प्राप्त सभी फॉर्मों का डिजिटाइजेशन कार्य भी निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरा किया जाए।
डीएम सुपरवाइजरों को निर्देश दिया कि सभी अपने-अपने बीएलओ से निरंतर संपर्क बनाए रखें और फील्ड में किए जा रहे कार्यों को समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता लोकतांत्रिक प्रक्रिया की आधारशिला है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक अधिकारी अपने क्षेत्र की प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन प्रस्तुत करें, ताकि अभियान की सभी गतिविधियों की वास्तविक समय में निगरानी की जा सके और आवश्यकतानुसार सुधारात्मक कदम तत्काल उठाए जा सकें।
समीक्षा बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व / उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुरेंद्र कुमार, उप जिलाधिकारी सदर / ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जे. जैन, डिप्टी कलेक्टर सुशील कुमार, ऊषा सिंह, नरेंद्र यादव, दीपिका मेहर, सहायक नगर आयुक्त राकेश त्यागी सहित जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा जिला पंचायत राज अधिकारी धनंजय जायसवाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रतन कीर्ति, जिला पूर्ति अधिकारी संजीव कुमार तथा तहसील सदर क्षेत्र के सभी नायब तहसीलदार और सुपरवाइजर भी बैठक में उपस्थित रहे।