जनपद बरेली के मीरगंज कोतवाली इलाके के गांव तिलमास में चोरी की घटना को अंजाम दिए जाने के दौरान ग्रामीणां ने एक युवक दबोच लिया, लेकिन उसके दो अन्य साथी फरार हो गये। ग्रामीणांं ने पकड़े गये युवक को पुलिस को सौंप दिया। जिसके खिलाफ मुकददमा दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। पुलिस बांछित साथ आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, बरेली जिला के मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव तिलमास में विगत रात्रि दौरान मो0 सेन के घर में घुसकर कुछ लोग चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे कि इसी दौरान पड़ोसी ग्रामीणों सजग प्रहरी बनकर एक चोर को दबोच लिया, लेकिन उसके दो अन्य साथी फरार होने में कामयाब रहे। ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सौंपने पर हिरासत में लिए गये आरोपी ने अपना नाम व पता विकास कुमार गौतम पुत्र बहोरन एवं फरार आरोपियांं के नाम पता अनिल पुत्र मथुरा प्रसाद व विशाल पुत्र नन्द किशोर निवासीगण गांव मसीहाबाद, कोतवाली मीरगंज जिला बरेली बताया।
पुलिस ने हिरासत में आये विकास कुमार गौतम की निशान देही पर चोरी की गई परात व पतीली भी बरामद की। और अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया।
मीरगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर ने बताया कि तिलमास गांव में घटित चोरी की घटना की रिर्पोट दर्ज करते हुए हिरासत में लिए गये एक आरोपी विकास कुमार गौतम को जेल भेज दिया गया। जिसके पास से चोरी की गई एक परात व पतीली बरामद हुई है।