जागरण टुडे, सिढ़पुरा।
करतला रोड स्थित नगर अध्यक्ष डॉ. वाहिद अली के कार्यालय पर शनिवार को समाजवादी पार्टी की ओर से SIR मतदाता जागरूकता एवं पुनरीक्षण कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप 1 दिसंबर 2025 को दोपहर 2 बजे लगाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।
कैंप को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव, प्रभारी तथा फिल्म अभिनेता लोधी राकेश राजपूत ने कहा कि SIR फार्म के कार्य को तेज़ी और प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान में कोई लापरवाही न बरती जाए। सभी कार्यकर्ताओं को टोली बनाकर घर-घर जाकर फार्म भरवाने और उसे तत्काल जमा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सही मतदाता सूची मजबूत लोकतंत्र की नींव है और यह जिम्मेदारी हर कार्यकर्ता को गंभीरता से निभानी चाहिए।
बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी कासगंज के जिलाध्यक्ष विक्रय यादव ने कहा कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता BLA की भूमिका निभाए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे SIR मतदाता पुनरीक्षण अभियान को मिशन मोड में लेकर अगले आठ दिनों में अधिकतम कार्य पूरा करें। उन्होंने कहा कि सही मतदाता सूची तैयार होना लोकतांत्रिक प्रक्रिया का आधार है और इस दिशा में समाजवादी पार्टी हमेशा जागरूकता के साथ आगे बढ़ती रही है।
कैंप में उत्साहपूर्वक शामिल हुए कार्यकर्ताओं ने मतदाता सूची पुनरीक्षण के इस महत्वपूर्ण अभियान को पूरी गति से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी कासगंज के जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह यादव, सिढ़पुरा नगर अध्यक्ष डॉ. वाहिद अली, मौ. आरिफ खान, निजाम खान सभासद, दिलदार मियां, नाजिम बरकाती, शहवाज हुसैन, गुड्डन भाई, अनीस अहमद, अजमेरी अली, अकरम अली, गुलफाम, जब्बार कुरैशी, सत्यवीर वाल्मीकि, डॉ. अवनीश यादव, मौ. असलम, लाइक अहमद, शमसुद्दीन, टिंकू अली, राजू वारसी, अमीरुद्दीन सैफी, अनुज यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम शांतिपूर्वक और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।