आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं जिलाधिकारी मथुरा के निर्देश पर सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय धीरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस बल एवं पेप्सिको कम्पनी के सदस्यों के साथ संयुक्त छापेमारी की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम—राम नरेश, दलवीर सिंह, भरत सिंह और अरुण कुमार—ने होटल स्पीति, मंडी चौराहा के पास स्थित लोकेश ट्रेडर्स, एमएस ट्रेडर्स एवं पवन ट्रेडर्स का निरीक्षण किया।
जांच में लोकेश ट्रेडर्स से 400 एमएल डुप्लीकेट माउंटेन ड्यू की 84 पेटियां, एमएस ट्रेडर्स से 400 एमएल की 16 पेटियां तथा पवन ट्रेडर्स से 400 एमएल की डुप्लीकेट माउंटेन ड्यू की 73 पेटियां (प्रत्येक में 30 बोतल) भंडारण एवं विक्रय हेतु रखी मिलीं, जिन्हें मौके पर सीज कर लिया गया।
तीनों फर्मों से माउंटेन ड्यू (कार्बोनेटेड वाटर) के एक-एक नमूने (कुल 03) जांच के लिए संग्रहित कर प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं। विश्लेषण रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं पेप्सिको इंडिया लिमिटेड के प्रतिनिधि की ओर से संबंधित खाद्य कारोबारियों के विरुद्ध थाना हाइवे, मथुरा में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।