जागरण टुडे, कासगंज।
थाना ढोलना क्षेत्र के ग्राम गोसपुर भोपालगढ़ी में सोमवार शाम दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। देखते ही देखते कहासुनी बढ़ी और स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पीड़ित वीरेश कुमार पुत्र रामेश्वर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि घटना 01 दिसंबर 2025 की शाम करीब 5 बजे की है। तहरीर के अनुसार गाँव के ही विजय सिंह, कुलदीप कुमार पुत्र विजय सिंह, भीरून सिंह पुत्र रामसिंह, प्रदीप कुमार, कुमकुम पुत्री विजय सिंह और सुनील कुमार पुत्र रामेश्वर ने छोटे से विवाद को लेकर पहले गाली-गलौज की। जब वीरेश ने विरोध किया तो सभी आरोपियों ने एकजुट होकर उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
मारपीट के दौरान वीरेश गंभीर रूप से घायल हुआ और घायल अवस्था में किसी तरह मौके से बचकर बाहर निकला। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि मारपीट के बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। तहरीर में बताया गया है कि आरोपियों ने धमकी दी, “अगर दोबारा मामला उठाया, तो जान से मार देंगे।”
घटना के बाद पीड़ित थाने पहुँचा और पूरे प्रकरण की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोपियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार पुलिस टीम घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है और आरोपियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
पीड़ित वीरेश कुमार को जिला अस्पताल कासगंज में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका मेडिकल परीक्षण कर उपचार जारी है। डॉक्टरों के अनुसार युवक को शरीर में कई जगह चोटें आई हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
ग्रामवासियों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि पुलिस जल्द कार्रवाई करेगी ताकि भविष्य में ऐसे विवाद न बढ़ें। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर रही है और मामले की गहन जांच जारी है।