Friday, January 30, 2026

KASGANJ NEWS अमापुर थाना का एसपी अंकिता शर्मा व सीओ शाहिदा नसरीन ने किया आकस्मिक निरीक्षण, व्यवस्था सुधार को दिए सख्त निर्देश

लेखक: Guddu Yadav | Category: उत्तर प्रदेश | Published: December 2, 2025

KASGANJ NEWS अमापुर थाना का एसपी अंकिता शर्मा व सीओ शाहिदा नसरीन ने किया आकस्मिक निरीक्षण, व्यवस्था सुधार को दिए सख्त निर्देश


जागरण टुडे, कासगंज।

जनपद की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा एवं सहावर क्षेत्राधिकारी शाहिदा नसरीन ने मंगलवार को थाना अमापुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, कार्यालय, अभिलेखों व विभिन्न डेस्कों की व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई। अधिकारियों ने थाने में मौजूद स्टाफ से अलग-अलग बिंदुओं पर जानकारी लेते हुए कार्यप्रणाली की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया।

एसपी अंकिता शर्मा ने सबसे पहले थाना कार्यालय एवं संबंधित अभिलेखों को परखा। एफआईआर रजिस्टर, जीडी, आगंतुक पंजी, लंबित विवेचनाओं एवं निरस्त मामलों के रिकॉर्ड का निरीक्षण करते हुए उन्होंने अभिलेख संधारण में पारदर्शिता और समयबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मामले में त्वरित कार्रवाई व अद्यतन प्रविष्टियां सुनिश्चित की जाएं, ताकि किसी प्रकार की लापरवाही की गुंजाइश न रहे।

इसके बाद दोनों अधिकारियों ने जनसुनवाई डेस्क, साइबर सेल डेस्क तथा महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया। एसपी ने पीड़ितों की शिकायतों के निस्तारण में संवेदनशीलता, तत्परता और गोपनीयता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि महिलाओं से संबंधित शिकायतों पर विशेष सतर्कता और कानूनी प्रक्रिया के तहत तत्काल कार्रवाई प्राथमिकता में रखी जाए।

निरीक्षण के दौरान मालखाना एवं शस्त्रागार की स्थिति की भी गहन जांच की गई। एसपी ने मालखाने में रखी वस्तुओं, जब्त माल व शस्त्रों की नियमित जांच-पड़ताल करने, उचित रखरखाव सुनिश्चित करने तथा रिकॉर्ड को नियमसम्मत ढंग से अद्यतन रखने के निर्देश दिए।

थाना परिसर की स्वच्छता, सुरक्षा, बने-बनाए प्रावधानों और विभिन्न शाखाओं के समन्वय को परखते हुए एसपी अंकिता शर्मा ने समग्र सुधार हेतु कई दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि थाना पुलिस जनता की पहली सुरक्षा कड़ी होती है, इसलिए व्यवहार, कार्यप्रणाली और समयबद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाए। सहावर सीओ शाहिदा नसरीन ने भी स्टाफ को अपनी ड्यूटी में पूर्ण अनुशासन, संवेदनशीलता और सजगता बनाए रखने की सलाह दी।

निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने उपस्थित पुलिसकर्मियों को कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रखने एवं जनता की शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु प्रतिबद्ध रहने के निर्देश दिए।



---

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.