राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज मीरगंज (बरेली) के चित्रकला विभाग द्वारा मंगलबार को फन सिटी बरेली में शैक्षिक भ्रमण एवं कला प्रदर्शनी का सफल आयोजन किया गया। महाविद्यालय के सचिव निरूपम शर्मा एवं प्राचार्य प्रो0 एस0के0सिंह के मार्ग दर्शन में आयोजित इस कला भ्रमण ने विद्यार्थियों को न केवल स्थानीय कला से रूबरू कराया, बल्कि उन्हें प्रकृति, दृश्यावलोकन और फोटोग्राफी के माध्यम से रचनात्मकता का व्यवहारिक अनुभव भी प्रदान किया।
यह कार्यक्रम विभागाध्यक्ष डॉ0 ममता रंजन की सक्रिय पहल एवं सौजन्य से संपन्न हुआ। उन्होंने छात्रों को कला की विविध विधाओं, रंगों की बारीकियों, प्रकाश-छाया के संतुलन और सजीव चित्रण की तकनीकियों से अवगत कराया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने फन सिटी परिसर में मौजूद प्राकृतिक दृश्य, मानवीय गतिविधियों और कला संरचनाओं का अवलोकन कर उन्हें चित्रांकन एवं फोटोग्राफी के माध्यम से सृजनात्मक रूप में प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में डॉ0 विजय लक्ष्मी पांडेय, डॉ0 अपूर्वा, विकास पांडे, और अमर सिंह समेत महाविद्यालय परिवार के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स भी शिक्षकों ने छात्रां को कला के क्षेत्र में नये प्रयोग करने, दृष्टि विकसित करने और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
शैक्षिक भ्रमण का मुख्य उददेश्य विद्यार्थियों में कलात्मक कौशल विकास, स्थानीय कला व प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाना तथा वास्तविक परिस्थितियों में सीखने का अवसर उपलब्ध कराना था। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि ऐसे भ्रमण से सिर्फ छात्रों की सृजनात्मक अभिरूचि को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि उन्हेंं भविष्य की कलात्मक चुनौतियों के लिए तैयार भी करते हैं।