ब्लॉक जगत के अंतर्गत आने वाले जगुआसई से ग्राम मुड़सेना (ब्लॉक दातागंज) के बीच बनाई गई पक्की सड़क की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों ने जिला अधिकारी को एक लिखित शिकायत पत्र सौंपते हुए आरोप लगाया है कि लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा सितम्बर माह में बनवाई गई लगभग एक किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण के दौरान घटिया और मानकों के विपरीत सामग्री का प्रयोग किया गया, जिसका परिणाम अब सड़क के टूटने और उखड़ने के रूप में सामने आ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य शुरू होते समय ही उन्होंने निम्न स्तर की सामग्री उपयोग किए जाने की आशंका व्यक्त की थी, लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा इसे नज़रअंदाज़ कर दिया गया। कुछ ही महीनों में सड़क की गुणवत्ता खराब होने लगी और अब स्थिति यह है कि कई स्थानों पर डामर पूरी तरह उखड़ चुका है, जिससे आवागमन में कठिनाई हो रही है।
शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि निर्माण कार्य में गंभीर लापरवाही बरती गई है तथा निर्माण सामग्री में घोटाला किया गया है। ग्रामीणों ने मांग की है कि सड़क की तकनीकी जांच कराई जाए और दोषी ठेकेदार तथा संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे कृत्यों पर रोक लग सके और ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण विकास कार्य हो सकें।
शिकायत पत्र सौंपने के दौरान भानु प्रताप सिंह, चेतराम, पप्पू, गुलफान, राम जागीर, हरीपाल, लालबहादुर, मुनेंद्र पाल, कुनाल, राकेश और अमित कुमार सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने बताया कि यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने जिला प्रशासन से समयबद्ध जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की अपेक्षा की है।