दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर नकटिया नदी के पास झाड़ियों में मंगलवार सुबह छोटे से लाल रंग के संदूक में 8 साल के बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई। उसकी आंख और शरीर पर कई जगह चोटों के निशान है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि बच्चे की हत्या करके शव यहां पर फेंका गया है। बच्चे की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
इज्जतनगर थाना क्षेत्र के गांव कुम्हरा निवासी अजीत सिंह ने मंगलवार सुबह 9 बजे पुलिस को सूचना दी कि दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर नकटिया नदी पुल के नीचे लाल रंग के छोटे से संदूक में करीब 8 साल के बच्चे का शव पड़ा है। संदूक में कुछ कपड़े, बच्चों के खाने के कुरकुरे नमकीन के पैकेट भी पड़े हैं।
सूचना पर मौके पर पहुंची इज्जतनगर पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाया, जिसने घटनास्थल से नमूने और अन्य साक्ष्य एकत्र किए। बच्चे की बाईं आंख क्षतिग्रस्त थी। एसपी सिटी ने भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की। बच्चे का बुधवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इससे स्पष्ट होगा कि उसकी हत्या की वजह क्या है। फिलहाल, पुलिस ने बच्चे का फोटो और पहचान संबंधी विवरण थानों में भेज दिए हैं।
तंत्र-मंत्र के चलते हत्या की आशंका
संदूक के अंदर बच्चे का शव मिलने से जहां पूरे इलाके में सनसनी है, वहीं घटना को तांत्रिक क्रिया से जोड़कर भी देखा जा रहा है। बच्चे की एक आंख भी चोट के चलते क्षतिग्रस्त है। जांच में यह बात सामने आई है कि बच्चे की हत्या कहीं और करके शव को यहां लाकर फेंका गया है। शव पर कई चोटों के निशान पाए गए हैं, जो हत्या की आशंका को मजबूत करते हैं। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, साथ ही जिले और आसपास के इलाकों में दर्ज गुमशुदा बच्चों की रिपोर्ट से मिलान कराया जा रहा है।
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि इज्जतनगर के नकटिया नदी के पास संदूक में 8 साल के बच्चे का शव पड़ा मिला है। सूचना पर पलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच की जा रही है। खुलासे के लिए एसएसपी की तरफ से चार टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही बच्चे की शिनाख्त करके घटना का खुलासा किया जाएगा।
फरीदपुर में मिली महिला से तो नहीं बच्चे का कनेक्शन
बरेली। फरीदपुर क्षेत्र में मंगलवार को सड़क के किनारे झाड़ियों में महिला का शव सड़ी-गली अवस्था में मिला था। महिला की पहचान नहीं हो सकी है। पहचान मिटाने के लिए महिला का चेहरा जलाया गया था। इसमें आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या के बाद शव झाड़ियों में फेंका गया है। महिला की उम्र करीब 40 साल है।
इज्जतनगर क्षेत्र में नकटिया नदी के पास संदूक में मिले बच्चे के शव को लेकर भी अभी तक गुत्थी उलझी हुई है। ऐसे में पुलिस फरीदपुर में मिले महिला के शव को बच्चे के शव से भी जोड़कर जांच कर रही है। पुलिस अधिकारी आशंका जता रहे हैं कि महिला की हत्या के बाद शव फरीदपुर में फेंका गया हो और बाद में बच्चे की भी हत्या करके इज्जत नगर क्षेत्र में उसका शव फेंका दिया गया हो। इस लाइन पर भी जांच की जा रही है।