जागरण टुडे,कासगंज।
पटियाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला सहन निवासी प्रमोद (37) पुत्र नेक्सेस लाल की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के भाई पप्पू ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 10 बजे प्रमोद अपनी बाइक से अकेले थाना दरियाबगंज से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह दरियाबगंज फायर स्टेशन के सामने पहुंचे, तभी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि प्रमोद मौके पर ही गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। राहगीरों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में उन्हें सीएचसी पटियाली ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी, जिसके बाद परिवारजन अस्पताल पहुंचे और मृतक को देखकर रो-रोकर बेहाल हो गए।
मृतक प्रमोद किसान थे और परिवार के मुख्य कमाऊ सदस्य माने जाते थे। घर पर पत्नी संगीता, 10 वर्षीय बेटा ऋषभ, 8 वर्षीय पुत्र वेदांश और बुजुर्ग मां भूरी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार अचानक हुए इस हादसे से सदमे में है और गांव में भी मातम का माहौल है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की तलाश में जुट गई है। मौके के आसपास सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ ही पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। परिजनों ने चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर तेज रफ्तार वाहन अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं, ऐसे में रात के समय पुलिस गश्त बढ़ाने की जरूरत है।
फिलहाल पुलिस मामले की वास्तविक परिस्थितियों का पता लगाने में जुटी है और जल्द ही आरोपी वाहन चालक की पहचान किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।