स्वामी दयानंद सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज, परौरा मीरगंज जनपद बरेली में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर छात्रों द्वारा अपनी रचनात्मक प्रतिभा का अदभुत प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का उददेश्य दिव्यांग जनों के प्रति संवेदनशीलता, सम्मान और सहयोग की भावना को विकसित करना रहा।
चित्रकला में उभरी संवेदनशीलता और भाषण में जागरूकता
कक्षा 11 की छात्राएं इच्छा चौहान,गुंजन, खुशी और कक्षा 8 के छात्र जितेंद्र, हेमंत, कार्तिक गंगवार, अंकुर गंगवार ने चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेकर दिव्यांग जनों के अधिकारों, संघर्ष और संवेदना का सुन्दर चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया। एवं कक्षा 11 की छात्रा जुबिन ने भाषण प्रतियोगिता में दिव्यांग जनों के अधिकार, उनकी जरूरतों व समाज में उनकी भागीदारी पर प्रभावशाली वक्तव्य दिया।
विद्यालय प्रबंधन तंत्र ने दिया प्रेरणादायक संदेश
कॉलेज के प्रधानाचार्य आदेश पाल गंगवार ने कहा कि दिव्यांगांं को समाज में सम्मान और समर्थन की आवश्यकता है। कॉलेज के निदेशक पंकज गंगवार बोले-दिव्यांगजन अपनी क्षमताओं को पहचानें और उन्हें आगे बढ़ाया जाये। प्रबंधक डॉ0 सत्यवीर गंगवार ने कहा कि दिव्यांगता सामान्य है, यह किसी को भी हो सकता है। दिव्यांगजन समाज का अभिन्न हिस्सा हैं-उन्हें आत्मनिर्भर बनाना व रोजगार दिलाना दिव्यांगता दिवस की सार्थकता है।
कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के प्रधानाचार्य आदेश पाल गंगवार के द्वारा भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ बरेली के जिला संयोजक एवं कॉलेज के अध्यापक राजेश गंगवार को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के वरिष्ठ अध्यापक राकेश कुमार पाठक, रेवती नन्दन, लाल वहादुर गंगवार, संजीव, नूतन लाल, लक्ष्मन स्वरूप, योगेंद्र गंगवार सुरेंद्र, कमल, सुनीता, नीलम, अंशु, देवेश, अनुज, रवि, यशपाल,प्रेमप्रकाश, महिपाल, सुभाष, नरदेव, सहित अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।