जागरण टुडे,कासगंज।
सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव श्यामसर में बुधवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया जब खेत में रखे मक्का के पूलों में अचानक आग भड़क उठी। आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस प्रशासन को दी। सूचना पाकर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने हालात का जायजा लेते हुए आवश्यक जानकारी जुटाई और आगजनी की घटना को गंभीरता से लेकर जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीणों के अनुसार, यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी गांव के बाहर खेतों में रखे मक्का के पूलों में चार बार आग लगाने की घटनाएँ हो चुकी हैं। बार-बार हो रही इन आगजनी की वारदातों से ग्रामीणों में भय और रोष का वातावरण व्याप्त है। किसानों ने बताया कि गांव के ही रहने वाले प्रेमपाल पुत्र महेंद्र पाल सिंह के मक्का के पूले उनके मेहनत और पूरे सीजन की फसल का महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं। लगातार इन्हें निशाना बनाने से न केवल आर्थिक नुकसान हो रहा है बल्कि गांव में असुरक्षा का माहौल भी बन गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जानबूझकर इन घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, जिससे गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषी व्यक्ति को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई इस तरह की हरकत करने का साहस न कर सके।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। गांव में पिछले कुछ दिनों से हो रही ऐसी आगजनी की घटनाओं को जोड़कर देखा जा रहा है और इस दिशा में आवश्यक सुराग तलाशे जा रहे हैं। पुलिस टीम ने ग्रामीणों से पूछताछ कर महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई है, साथ ही आसपास लगे खेतों में निगरानी बढ़ा दी गई है।
लगातार हो रही आग की घटनाओं से गांव श्यामसर में भय का माहौल है। ग्रामीण उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन जल्द ही इस रहस्य से पर्दा उठाएगा और जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा।