Saturday, January 31, 2026

Bareilly News- अधिवक्ता दिवस पर बहेड़ी बार एसोसिएशन में हुआ सम्मान समारोह

लेखक: Vishal Kumar | Category: उत्तर प्रदेश | Published: December 3, 2025

Bareilly News- अधिवक्ता दिवस पर बहेड़ी बार एसोसिएशन में हुआ सम्मान समारोह

जागरण टुडे,  बरेली 

बहेड़ी । अधिवक्ता दिवस के अवसर पर आज बहेड़ी बार एसोसिएशन के अधिवक्ता हाल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बहेड़ी के सभी अधिवक्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम में सभी को अधिवक्ता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं।

इसे भी पढ़ें:  फन सिटी में छात्रों की कला प्रतिभा चमकी, चित्रकला विभाग ने कराया विशेष शैक्षिक भ्रमण

इस मौके पर बार एसोसिएशन के महासचिव मनोज जौहरी एडवोकेट ने कहा कि वकालत के पेशे में अधिवक्ता दिवस अधिवक्ताओं का सबसे बड़ा पर्व है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता का धर्म है कि वह हमेशा कमजोर वर्गों के लिए सस्ती और सुलभ न्याय व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु खड़ा रहे।


कार्यक्रम के दौरान बहेड़ी बार एसोसिएशन द्वारा सभी अधिवक्ताओं को बैंड वितरित किए गए। महासचिव ने कहा कि अब से बहेड़ी के सभी अधिवक्ता न्यायालय में निर्धारित ड्रेस के साथ कोर्ट लैंड बांधकर उपस्थिति दर्ज करें, ताकि अधिवक्ता समाज की विशिष्ट पहचान और अधिक मजबूत हो सके।

इसे भी पढ़ें: बरेली में बाइक-स्कूटी चोरी गैंग का भंडाफोड़,पुलिस ने तीन अपराधी दबोचे 

इस अवसर पर अध्यक्ष ठाकुर रण सिंह एडवोकेट, महासचिव मनोज कुमार जौहरी एडवोकेट, कोषाध्यक्ष विजय कुमार मौर्य एडवोकेट, एल्डर कमेटी अध्यक्ष भूप कुमार गुप्ता एडवोकेट सहित धर्मपाल, केसर कुमार पटेल, अरविंद कश्यप, हरीश गंगवार, एल.वी. दिवाकर, शकील अहमद गुरु, धर्मेंद्र देव, नत्थू लाल मौर्य, रीत मौर्य, राजाराम मौर्य, सुनील रस्तोगी, कृष्ण अवतार शर्मा, वीरेंद्र सक्सेना, जागन लाल, ज्ञान सिंह गंगवार, चंद्रपाल गंगवार, मनोहर लाल गौतम,

मानसिंह गौतम, रामेंद्र कश्यप, राजेंद्र मौर्य, सूरजपाल सागर, महफूज, युसूफ, इरशाद अहमद, राजेश सक्सेना, लाल सिंह चौहान, रविंद्र राठी, प्रदीप राठी, अब्दुल रऊफ मुन्ना, एजाज अहमद, रामपाल, सूरजपाल गंगवार, काशिफ अदनान, विशाल दीप शर्मा, राजेंद्र गंगवार एडवोकेट समेत अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.