बरेली-दिल्ली हाइवे पर स्थित मीरगंज तहसील कस्बा के सिंधौली चौराहे के पास गुरूवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। एक तेज रफतार प्राइवेट बस अचानक अनियंत्रित होकर पहले टै्रक्टर-ट्राली, फिर एक ट्रक और कार से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि टै्रक्टर-ट्राली डिबाइडर पर चढ़ गई, जबकि टक्कर लगने से ट्रक और कार खाई में जा गिरे। बस भी अनियंत्रित होकर खाई के किनारे आधी लटकी रह गई, जिससे बस में बैठे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही मीरगंज पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। गनीमत यह रही कि हादसा गंभीर होने के बाबजूद तमाम यात्रियों को मामूली चोटें तो आईं, लेकिन किसी को गंभीर चोट नहीं लगी। पुलिस ने सभी को अपने अपने गंतव्य को रबाना कर दिया।
मीरगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में तेज रफतार बस अचानक अनियंत्रित हो गई और हादसा हो गया। किसी के गंभीर चोट नहीं आयी है। और सड़क से हटाकर यातायात सुचारू करा दिया गया।