वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के द्वारा अपराध पर नकेल कसने के उददेश्य से अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के क्रम में मीरगंज पुलिस ने रामपुर जनपद के एक आटो लिफटर को दबोच लिया, जिसके पास से चोरी की प्लेटीना बाइक और एक अबैध 315 बोर तमंचा व कारतूस बरामद किया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकददमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया।
मीरगंज कोतवाली में तैनात कस्बा इंचार्ज उपनिरीक्षक पंकज कुमार अपने हमराही हेड कांस्टेवल अनुज मलिक व कांस्टेवल रजत मलिक के साथ बांछित अपराधियों की तलाश एवं संदिग्ध बाहन चैकिंग के दौरान क्षेत्र में निकले थे। कि कस्बा से गुरज रहे हाइवे के फलाईओवर के नगरिया सादात जाने वाले अंडरपास से पुलिस टीम ने एक संदिग्ध युवक को रोककर वाहन चैक किया तो वह चोरी का निकला और जामा तलाशी में आरोपी के पास से 315 बोर अबैध तमंचा और एक जिन्दा कारतूस भी बरामद किया।
पुलिस पूछताछ में हिरासत में लिए गये बाइक चोर ने अपना नाम व पता सुशील कुमार पुत्र बेनीराम निवासी गांव प्रानपुरा कोतवाली मिलक जनपद रामपुर का रहने वाला बताया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने यह बाइक मिलक कोतवाली के नगला से 01 दिसम्बर 2025 को चोरी की थी। पुलिस ने बताया कि बाइक चोरी के संदर्भ में मुकददमा मिलक कोतवाली में पंजीकृत है। और मीरगंज में भी मुकददमा पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेज दिया गया।
कोतवाली मीरगंज के प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर ने बताया कि पुलिस टीम के द्वारा एक चोरी की बाइक व तमंचा बरामद करते हुए जनपद रामपुर के गांव प्रानपुरा के रहने वाले अभियुक्त को हिरासत में लिया गया। जिसके खिलाफ सुसंगत धाराआेंं में अभियोग पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया गया।