बरेली शहर में स्टेडियम रोड पर बुधवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे के मामले में पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। नो एंट्री के दौरान डेलापीर चौराहे से एक ट्रक को भीतर जाने देने और बाद में हुए हादसे में महिला की मौत की घटना पर एसएसपी अनुराग आर्य ने गुरुवार को सख्त कदम उठाते हुए टीएसआई सहित चार ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही दो होमगार्ड और दो पीआरडी जवानों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया है।
बुधवार दोपहर नो एंट्री में घुसे तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार दंपती को टक्कर मार दी थी। हादसे में महिला सुनीता की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि उनके पति मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर भीड़ एकत्र हो गई और ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया गया। आक्रोशित लोगों की मांग थी कि दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
हादस के बाद पकड़े गए ट्रक चालक ने पूछताछ में बताया कि सौ रुपये लेकर पुलिस कर्मियों ने उसे नो एंट्री क्षेत्र में जाने दिया था। इस खुलासे के बाद एसएसपी ने एसपी ट्रैफिक अकमल खान से मामले की जांच कराई। उनकी रिपोर्ट पर दोषी कर्मचारियों पर तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया। निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में टीएसआई सतनाम सिंह, मुख्य आरक्षी सोनू कुमार, महिला मुख्य आरक्षी अंजू रानी और आरक्षी सौरभ शामिल हैं।
दो होमगार्ड और दो पीआरडी जवानों पर भी होगी कार्रवाई
इसके अलावा होमगार्ड प्रभु दयाल और रामरतन, तथा पीआरडी जवान मान सिंह और धर्मपाल के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजा गया है। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि ड्यूटी में लापरवाही या भ्रष्टाचार जैसा आचरण किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस कार्रवाई के बाद शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस की निगरानी और भी तेज कर दी गई है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।
10 ट्रैक्टर-ट्राली सीज, 15 वाहनों का चालान
शहर में स्टेडियम रोड पर नो एंट्री में घुसे ट्रक से महिला की मौत के बाद पुलिस ने गुरुवार को चेकिंग अभियान चलाया। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर यातयात पुलिस ने डेलापीर, लाल फाटक, कैंट, चौपला, गांधी उद्यान, श्यामगंज में नो-एन्ट्री क्षेत्र में मिले 10 ट्रैक्टर-ट्रालियों को अभिलेख प्रस्तुत न करने पर सीज किया। वहीं, 15 ट्रैक्टर-ट्राली और ट्रकों के चालान किए गए। पुलिस अधीक्षक यातायात मो. अकमल खान ने बताया कि नो एंट्री में नियम विरुद्ध चलने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी