अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के अवसर पर इंडियनऑयल की मथुरा रिफाइनरी में विशेष क्षमता वाले कर्मचारियों को समर्पित प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया गया। रिफाइनरी प्रबंधन ने इन कर्मियों के योगदान, जज़्बे और प्रतिबद्धता की सराहना की।
इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख मुकुल अग्रवाल ने कहा कि उन्हें गर्व है कि रिफाइनरी में विशेष क्षमताओं वाले कर्मचारियों की मजबूत टीम कार्यरत है, जिनके योगदान ने संगठन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगता मन की स्थिति है, यह किसी की प्रगति में बाधा नहीं बनती। सभी का उत्साह और समर्पण मथुरा रिफाइनरी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि रिफाइनरी ऐसे कर्मियों के कार्य और समर्पण के लिए सदैव ऋणी रहेगी।
ऑफिसर्स एसोसिएशन के सचिव रवींद्र यादव और मथुरा रिफाइनरी कर्मचारी संघ के हरीश पहल ने भी कर्मचारियों को प्रेरित किया। दोनों ने विशेष योग्यता वाले कर्मचारियों की उपलब्धियों को रिफाइनरी की शक्ति बताया और उन्हें आगे भी उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रखने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के बाद रिफाइनरी के कुछ विशेष योग्यता वाले कर्मचारियों ने स्वामी रामभद्राचार्य दृष्टिबाधित संस्थान, फरह का दौरा किया। उन्होंने वहां के छात्रों से अपने जीवन के संघर्षों, कार्य अनुभवों और इंडियनऑयल में अपनी सफल यात्रा को साझा किया। छात्रों ने उनसे प्रेरणा लेते हुए विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता हासिल करने का संकल्प व्यक्त किया।
रिफाइनरी प्रबंधन की ओर से कार्यक्रम में दीप चंद वर्मा, महाप्रबंधक (कर्मचारी सेवाएं, प्रबंधन सेवाएं, विकास एवं अधिगम) उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य संदेश यही रहा कि विशेष क्षमताओं वाले लोग समाज और संगठन दोनों के लिए अनमोल संपत्ति हैं और उनका सम्मान एवं प्रोत्साहन अत्यंत आवश्यक है।