कैनविज कंपनी के एमडी कन्हैया गुलाटी पर निवेश ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। करोड़ों रुपये हथियाने के आरोपों में घिरा यह स्वयंभू चेयरमैन अब पुलिस के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बन चुका है। बीते एक सप्ताह के भीतर उस पर कुल छह आपराधिक मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। नए आरोपों के सामने आने से उसके ठगी तंत्र की तस्वीर और स्पष्ट होती जा रही है।
पिछले कुछ दिनों में तीन केस दर्ज होने के बाद बुधवार को बारादरी थाने में दो और नई एफआईआर दायर हुईं। पुलिस अब गुलाटी और उसके नेटवर्क पर संयुक्त रूप से कार्रवाई की रणनीति तैयार कर रही है। सूत्रों का कहना है कि जरूरत पड़ने पर वित्तीय अपराध शाखा (EOW) को भी जांच सौंपने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा सकती है, ताकि पैसों की पूरी ट्रेल का पता लगाया जा सके।
8 लाख रुपये ऐंठने का आरोप
पीलीभीत बाईपास रोड के खुशबू एन्क्लेव निवासी मोहम्मद वासित मलिक ने गुलाटी के खिलाफ गंभीर शिकायत की है। वासित के अनुसार, कन्हैया गुलाटी ने निवेश पर बड़े मुनाफे का झांसा देकर उनका विश्वास जीता और फिर आरटीजीएस के माध्यम से 8 लाख रुपये अपने खाते में भुना लिए। रकम लौटाने की बात पर आरोपी ने लगातार टालमटोल की। इसके बाद पीड़ित ने बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
12 लाख रुपये हड़पने की दूसरी शिकायत
पवन विहार कॉलोनी के अमित कुमार भी इसी तरह ठगी का शिकार बताए जा रहे हैं। उनका आरोप है कि निवेश योजनाओं का हवाला देकर उनसे 12 लाख रुपये मंगवाए गए, लेकिन जब पैसा वापस मांगने की बात आई तो आरोपी ने बहानों और झूठे वादों का सहारा लिया। अमित कुमार ने भी बारादरी पुलिस को तहरीर देकर मामला दर्ज कराया, जिसके बाद जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि सभी केस एक-दूसरे से जुड़े लग रहे हैं और इसी आधार पर बड़ी कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।