जागरण टुडे, कासगंज।
कल्याणपुर निवासी 58 वर्षीय हीरा देवी पत्नी महेंद्र की उपचार के दौरान मौत हो जाने के बाद परिजनों ने नर्सिंग होम संचालक डॉक्टर पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, हीरा देवी गुरूवार की दोपहर लगभग 12 बजे अपने पति महेंद्र के साथ बाइक से सोरों थाना क्षेत्र के पचौरा से बेटी पुष्पा के घर से लौट रही थीं। बाइक पर बैठते समय अचानक पैर फिसलने से वे नीचे गिर गईं और उनके सिर में गंभीर चोट लग गई। परिजन उन्हें तुरंत कासगंज स्थित लक्ष्मी नर्सिंग होम ले आए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भर्ती कर लिया गया।
परिजनों का आरोप है कि भर्ती के दौरान डॉक्टर नीरज, जो लक्ष्मी नर्सिंग होम के संचालक भी हैं, ने सही इलाज नहीं किया और लापरवाही बरती। पीड़ित परिवार के अनुसार, सिर में गंभीर चोट होने के बावजूद आवश्यक परीक्षण और उपचार समय पर नहीं किया गया, जिसके कारण उनकी हालत लगातार खराब होती चली गई। परिजन बताते हैं कि देर रात करीब 9 बजे हीरा देवी की अस्पताल में मृत्यु हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक जानकारी जुटाने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। साथ ही परिजनों द्वारा लगाए गए लापरवाही के आरोपों की भी जांच की जाएगी।
हीरा देवी अपने पीछे छह संतानों का परिवार छोड़ गई हैं, जिसमें तीन बेटे और तीन बेटियां शामिल हैं। अचानक हुई इस घटना से गांव और परिवार में शोक का माहौल है। परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं और डॉक्टर के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।