दहेज लोभी ससुरालियांं ने दहेज में कार न मिलने से आक्रोशि होकर प्रताड़ित करते हुए कुकर में भरी धधकती गर्म दाल वधू पर उड़ेल दी और उसकी जान बची तो अब मारपीट कर उसे घर के बाहर का रास्ता दिखा दिया। इस मामले में एसएसपी के निर्देश पर मीरगंज कोतवाली में सास, ननद समेत सात महिला पुरूषों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की धाराओं में मुकददमा पंजीकृत कर लिया गया। पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
बरेली जनपद के मीरगंज कोतवाली कस्बा के मोहल्ला शेखूपुरा की रहने वाली पीड़िता महिला नजमा पुत्री स्व0 जहूर के मुताबिक उसका विवाह विगत 13 जुलाई 2023 को तौफीक पुत्र छोटे निवासी गांव सोरहा थाना फतेहगंज पश्चिमी, बरेली के साथ मुस्लिम रीति रिबाज के साथ संपन्न हुआं। विवाह के दौरान उसके मायके पक्ष से अपनी सार्म्थय के मुताबिक बाइक, बाशिंग मशीन, वर्तन, जेवरात समेत लाखों का घरेलू सामान दिया था। उसका आरोप है कि इस दहेज से उसके ससुराल पक्ष के सास रवीना, ननद रिफा, परवीन, देवर सादिक, फारूख पुत्रगण फारूख व फारूख पुत्र छोटे, व छोटे एवं ननदोई असलम निवासी सोरहा खुश नहीं थे और शुरू से ही ताने देना शुरू कर दिया कि उसके पुत्र को कार मिल रही थी और ये क्या लाई है। सास ने दहेज की अलमारी को तोड़ दिया और विगत 14 मई 2024 को उपरोक्त सभी आरोपियों ने एक राय होकर उसके साथ मारपीट की और सास रवीना ने कुकर में रखी गर्म दाल उसके उपर उड़े दी। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गई।
इस मामले में सोराह के ग्राम प्रधान द्वारा फैसला करा दिया गया तो वह फिर से ससुराल में ही रहने लगी। और उसके बाबजूद 13 अक्टूवर को फिर से उपरोक्त लोगां ने उसे मारापीटा। जिसकी शिकायत फतेहगंज पश्चिमी पुलिस से करने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। और विगत 01 दिसम्वर को फिर से उपरोक्त सभी ने एकराय होकर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया।
मीरगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर ने बताया कि पीड़ित विवाहित महिला की तहरीर के तहत सात आरोपियां के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की धारा में मुकददमा दर्ज कर लिया गया है। और अग्रिम कार्रवाई जारी है।