जनपद बरेली के फतेहगंज पश्चिमी में भाजपा नेता आशीष अग्रवाल के मध्य एक व्यापारी के अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर छिड़ा विवाद थम नही रहा है! ईओ की तहरीर पर भाजपा नेता को नामजद करते हुए 2 अज्ञात के खिलाफ फतेहगंज पश्चिमी में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर अग्रिम कार्य वाही शुरू कर दी है ! जिससे मामला और भी गरमा गया है ! फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत में तैनात अधिशासी अधिकारी पुष्पेंद्र राठौर ने आशीष अग्रवाल समेत दो अज्ञात के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने एवं अभद्रता करने पर आशीष अग्रवाल के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। अधिशासी अधिकारी द्वारा थाने में दी गई दी गई तहरीर में यह भी आरोप लगाया है कि वह नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी कार्यालय में विगत 21 नवम्बर 2025 को सांय करीब 5 बजे के आस पास वह नियमित कार्यों का निरीक्षण कर रहे थे कि इसी दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं भाजपा नेता आशीष कुमार अग्रवाल अपने दो साथियों के साथ पहुंचे और किसी मामले को लेकर उनसे भिड़ गए और सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए सरकारी दस्तावेज (क्षतिग्रस्त) नष्ट कर फाड़ दिए। गाली गलौज करते हुए देख लेने की धमकी दी। और दबंगई दिखाते हुए ट्रांसफर तक करने की धमकी दी गई।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आशीष
कुमार अग्रवाल सहित दो अज्ञात के विरुद्ध बीएनएस की धारा 121, 352 ,132 ,351 के तहत फतेहगंज पश्चिमी
थाना में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच शुरू कर दी है।