जागरण टुडे, पटियाली/कासगंज।
कस्बे के मुख्य चौराहा स्थित अंबेडकर पार्क में शनिवार को संविधान शिल्पी एवं महान समाज सुधारक बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के महा परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारी संख्या में उनके अनुयायी, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित हुए। सभी ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नम आंखों से नमन किया और उनके योगदान को भावपूर्ण स्मरण किया।
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कस्बा पटियाली में सैकड़ों लोग एकत्र हुए और सामाजिक समानता, शिक्षा तथा अधिकारों की रक्षा के प्रति डॉ. आंबेडकर द्वारा दिए गए संदेशों को दोहराया। आयोजित गोष्ठी में जिला पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह ने कहा कि बाबा साहेब के कार्यों और उनके समाज सुधारक व्यक्तित्व को शब्दों में व्यक्त करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि डॉ. आंबेडकर का संघर्षमय जीवन आज भी हर पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। समानता और सामाजिक न्याय पर आधारित उनके विचार देश को नई दिशा प्रदान करते हैं।
गोष्ठी में पटियाली के पूर्व अध्यक्ष शाहिद भाई ने बाबा साहेब के जीवन में आई चुनौतियों और उन्हें पार करने की उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थितियों के बावजूद डॉ. आंबेडकर ने शिक्षा, संविधान निर्माण और दलित समाज के उत्थान के लिए जो योगदान दिया, वह सदैव स्मरणीय रहेगा।
वहीं, डॉ. आंबेडकर शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष रतन प्रकाश ने कहा कि बाबा साहेब ने न सिर्फ सामाजिक कुरीतियों को चुनौती दी बल्कि राष्ट्र के विकास के लिए समान अधिकारों और सामाजिक न्याय की मजबूत नींव रखी। उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाना हम सभी की जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह, रतन प्रकाश, जाहिद अली निजामी, एडवोकेट कश्मीर सिंह, मनोज कुमार, सनी,, योगेंद्र कुमार, पवन कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। अंत में सभी उपस्थित लोगों ने बाबा साहेब के आदर्शों पर चलने और उनके बताए मार्ग को समाज में व्यापक रूप से अपनाने का संकल्प लिया।