स्वामी दयानन्द सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, परौरा मीरगंज (बरेली) में डॉ0 भीमराव अम्बेडकर परिनिर्वाण दिवस पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ0 अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। और उनके महान जीवन संघर्ष और समाज-निर्माण में उनके योगदान पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई । कार्यक्रम में छात्रों ने अंबेडकर के सामाजिक, आर्थिक और संवैधानिक विचारों पर प्रभावशाली तरीके से अपने विचार रखे।
प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राएं
प्रथम स्थान- कक्षा 9 के अंश गंगवार, जिन्होंने डॉ0 अंबेडकर के जीवन और कार्यांं पर प्रभावशाली भाषण दिया।
द्वितीय स्थान- कक्षा 9 के अभिषेक मिश्रा, जिन्होंने सामाजिक कार्यों पर अपने विचार रखे।
तृतीय स्थान- कक्षा 11 की जुबिन, कक्षा 12 की इलमा खातून, कक्षा 7 की समीक्षा तिवारी, काव्या और कनक जिन्होंने अंबेडकर जी के आर्थिक विचारों को प्रस्तुत किया।
प्रबंध तत्र ने रखे विचार
कॉलेज के प्रधानाचार्य आदेश पाल गंगवार ने कहा कि डॉ0 भीमराव अम्बेडकर भारतीय समाज सुधार के महान अग्रदूत और संविधान निर्माता थे।
कॉलेज के निदेशक पंकज गंगवार ने कहा कि दृढ़ संकल्प से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता।
प्रबंधक डॉ0 सत्यवीर गंगवार ने अंबेडकर जी को जनप्रिय नायक बताते हुए सभी छात्र/छात्राओं और अध्यापकों की सराहना की।
कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग
कार्यक्रम को सफल बनाने मेंंकॉलेज के अध्यापक संजीव गंगवार, रेवतीनंदन, लाल वहादुर, लक्ष्मण स्वरूप, उमाशंकर गंगवार, नंदकिशोर, कमल गंगवार, रूपल पाठक, सुनीता गंगवार, नीरज गंगवार, अंजू , देवेश गंगवार, ओमेंद्र, दिनेश, संतोष, शिशुपाल, तोताराम आदि ने सहयोग प्रदान किया। सचालन राजेश गंगवार ने किया।