जनपद बरेली के फतेहगंज पश्चिमी के प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष एवं भाजपा नेता आशीष अग्रवाल पर दर्ज मुकददमें को लेकर मीरगंज के व्यापारियों में तीखा आक्रोश देखने का मिल रहा है। रविवार को मीरगंज उद्योग व्यापार मण्डल की एक आपात बैठक में व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही मुकददमा वापस नहीं लिया गया तो मीरगंज बाजार बंदकर व्यापारी धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
बताया गया कि दो दिन पूर्व नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी के अधिशासी अधिकारी ने विना किसी पूर्व नोटिस के व्यापारी राहुल गुप्ता की नवनिर्मित दुकान पर तोड़-फोड़ कार्रवाई शुरू कर दी थी।इस कार्रवाई का विरोध व्यापारी नेता आशीष अग्रवाल ने किया, जिसके बाद अधिशासी अधिकारी पुष्पेंद्र राठौर और आशीष अग्रवाल के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। मामले को बढ़ता देख अधिशासी अधिकारी ने उन पर सरकारी कार्य में बाधा डालने एवं अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए थाना फतेहगंज पश्चिमी में मुकददमा दर्ज करा दिया।
ममले से नाराज मीरगंज व्यापार मण्डल के अध्यक्ष रामनरायन गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि मुकददमें की वापसी जल्द नहीं हुई, तो व्यापारी बाजार बंद कर आंदोलन शुरू करेंगे।
बैठक में युवा व्यापार मण्डल अध्यक्ष चरन जीत सिंह टोनी, अरविंद गंगवार, जीशान अंसारी, सेपू गुप्ता, उमंग गुप्ता, कैलाश गंगवार, रंजीत सिंह, युनुस फरीदी, रामपाल गुप्ता, मनु गुप्ता, दीपक गुप्ता, महेंद्र रस्तोगी, प्रमोद रस्तोगी समेत तमाम व्यापारी मौजूद रहे।