जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक रविवार को नावलटी चौराहा स्थित उपजा प्रेस क्लब में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने की, जबकि संचालन महानगर अध्यक्ष दिनेश दद्दा एडवोकेट ने किया। बैठक में जिला–महानगर पदाधिकारी, ब्लॉक एवं नगर अध्यक्ष, पीसीसी सदस्य सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य फोकस रहा 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली राहुल गांधी की रैली। सकलैनी ने कहा कि बरेली से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रैली में शामिल होंगे और इसके लिए बसों तथा निजी वाहनों की व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने संगठन में बढ़ रही ढिलाई पर भी सख्त नाराजगी जताई। सकलैनी ने कहा कि कई नेता केवल बड़े कार्यक्रमों में चेहरा दिखाने आते हैं, लेकिन जमीन पर सक्रिय नहीं रहते। ऐसे नेताओं के खिलाफ हाईकमान को रिपोर्ट भेजी जाएगी और जल्द कड़े कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब वही आगे बढ़ेगा जिसका बूथ सबसे मजबूत होगा और जो संगठन के साथ निरंतर काम करेगा।
कांग्रेस के प्रकोष्ठों की निष्क्रियता पर भी उन्होंने तीखी टिप्पणी की। कहा कि कई अध्यक्ष और पदाधिकारी पार्टी कार्यक्रमों में अनुपस्थित रहते हैं और यह अनुशासनहीनता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गुडबाजी फैलाने वालों को भी संगठन से बाहर का रास्ता दिखाने की चेतावनी दी गई।
महानगर अध्यक्ष दिनेश दद्दा एडवोकेट ने बताया कि महानगर में कई सेक्टर बनाकर कार्य गति तेज की गई है और बीएलए कार्यकर्ताओं द्वारा एसआईआर से संबंधित मामलों में लोगों को निरंतर सहायता दी जा रही है। उन्होंने भी कहा कि केवल दिखावे के नेताओं पर अब सख्त कार्रवाई तय है।
बैठक में जिया-उर-रहमान, नाहिद सुल्तान, सुरेश चंद्र वाल्मीकि, मुजम्मिल रज़ा एडवोकेट, सुरेश दिवाकर, सरफराज खान सहित कई कांग्रेसजन उपस्थित रहे।