बरेली दौरे पर आए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश को बांटने की कोशिश की जा रही है और संविधान के मूल ढांचे को खतरा पहुंचाया जा रहा है। सांसद संजय सिंह अपनी पदयात्रा के दूसरे चरण के दौरान बरेली में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यात्रा का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना और लोकतांत्रिक अधिकारों पर हो रहे हमलों के खिलाफ आवाज उठाना है।
सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि एसआईआर (SIR) के नाम पर मतदाता सूची में गड़बड़ी की जा रही है। उन्होंने कहा कि बिहार में विधानसभा क्षेत्रों से हजारों मतदाता हटाए गए और वही प्रक्रिया अब उत्तर प्रदेश में लागू हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि यूपी में लगभग दो करोड़ वोट हटाने की तैयारी है और कई जिलों—लखनऊ, जौनपुर और रामपुर में गंभीर अनियमितताएं पकड़ी गई हैं।
आप सांसद ने कहा कि असम के नागरिक, जो दो दशकों से लखनऊ में रह रहे हैं, उन्हें ‘‘अनट्रेसेबल’’ बताकर बसों में बैठाकर बाहर भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि पीढ़ियों से बसे परिवारों को भी संदिग्ध बताकर उनके वोट काटे जा रहे हैं, जो बेहद चिंता का विषय है। दिल्ली सरकार के कामकाज का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने शिक्षा, बिजली और स्वास्थ्य को मजबूत किया, लेकिन भाजपा के सत्ता में आने के बाद राजधानी की व्यवस्था बिगड़ गई।
उन्होंने कहा कि पिछले दस महीनों में दिल्ली में स्कूल फीस 80% बढ़ी, बिजली कटौती आम हो गई और छठ पूजा के नाम पर ‘‘नकली बहसों’’ से लोगों को गुमराह किया जा रहा है। संजय सिंह ने एक बार फिर चेतावनी भरे लहजे में कहा कि ‘‘हिंदू राष्ट्र’’ की बात करने वाले वास्तव में देश को बांटने का प्रयास कर रहे हैं। हम संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं, और यह लड़ाई हर नागरिक की है।