जागरण टुडे, कासगंज।
परम पूज्य संत प्रवर, शिक्षा के सागर, संत शिरोमणि एवं सांसद स्वामी ब्रह्मानंद जी की 131वीं जन्म जयंती शोभाराम श्यामा देवी शिक्षा समिति द्वारा एस.आर. लोधी गार्डन, श्यामा पुरी कॉलोनी, बीवी सलेमपुर रोड, कासगंज में श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षाविद, समाजसेवी और छात्र उपस्थित रहे।
शिक्षा समिति के संरक्षक रामचंद्र वर्मा ने बताया कि समिति का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर विद्यार्थियों, शिक्षकों और समाजसेवियों को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि समिति प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में सहयोग देती है।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे दो उभरते बाल वैज्ञानिक गौरव वर्मा और आदर्श कुशवाह, जिन्हें आईआईटी बॉम्बे द्वारा विशेष रूप से चयनित कर आमंत्रित किया गया है। भारत सरकार द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप दोनों को एक-एक लाख रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। इस उपलब्धि पर दोनों प्रतिभाओं को विशिष्ट अतिथियों ने स्मृति चिन्ह व सम्मानपत्र प्रदान कर गौरवान्वित किया।
इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा विभाग के वे विद्यार्थी, जो जिला, मंडल एवं राज्य स्तर पर विज्ञान विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं, उन्हें भी समिति द्वारा सम्मानित किया गया। कुल 25 बच्चों को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
जयंती समारोह के दौरान उपस्थित अतिथियों—सेवानिवृत्त प्रवक्ता वेदाराम वर्मा, सहकारी समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राना, रामबहादुर उग्र, ठाकुरदास वर्मा, रामपाल सिंह, मुनेश (पीटीआई), कालीचरण राजपूत, **चरन सिंह