ठेकेदार ने गूगल से नंबर लेकर आठ हजार कट्टे सीमेंट का सौदा तय किया, लेकिन सीमेंट नहीं आया। आरोप है कि कंपनी के कर्मचारियों ने कई बार में 6 लाख रुपये अपने खाते में डलवा लिए। युवक को अपने साथ ठगी का अहसास हुआ तो एसएसपी से शिकायत कर दी। एसएसपी के आदेश पर थाना बारादरी पुलिस ने दो लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
जालसाजों ने कंपनी के अधिकारी बनकर की बात, रुपये लेने के बाद नहीं भेजा माल
फरीदपुर थाना क्षेत्र के सारीपुर गांव निवासी महेश पाल सिंह ने बताया कि उसकी एसआर कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम से फर्म है। वह पानी की टंकी बनाने का काम करता है। वर्तमान में वह जिला सिद्धार्थनगर में पानी की टंकियों का निर्माण करा रहा है, जिसके लिए उसे सीमेंट की जरूरत थी। तीन नवंबर को उसने गूगल पर अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी का कांटेक्ट नंबर तलाशा। गूगल से मिले नंबर पर उसने बात की तो कॉल रिसीव करने वाले ने अपना नाम राकेश कुमार बताया। उसने कहा कि वह कंपनी के मुंबई स्थित हेड क्वार्टर से बात कर रहा है। कहा कि आपसे कुछ देर में नोएडा ब्रांच का दूसरा कर्मचारी बात करेगा।
इसके कुछ देर बाद दूसरे युवक का फोन आया कि उसने अपना नाम सुधीर शर्मा बताया। उसने कहा कि वह गौतमबुद्धनगर नोएडा का सीनियर मैनेजर बात कर रहा है। इसके बाद उसने 8 हजार सीमेंट के कट्टे 245 रुपये प्रति कट्टे के हिसाब से तय कर लिए, जिसकी कुल कीमत 19 लाख 60 हजार रुपये हुई। सीमेंट का कुटेशन 4 नवंबर को उसके मोबाइल पर भेजा गया। पहली गाड़ी में 840 बोरी सीमेंट आने का सौदा तय हुआ, जिसके बाद उसने 2,05,800 रुपये युवक के बताए खाते में डाल दिए।
अगले दिन 7 नवंबर को बताया गया कि वेंडर कोड बनाने के लिए सिक्योरिटी के रूप में 1 लाख 31 हजार रुपये और जमा करने होंगे। उसने वह पैसे भी डाल दिए। उसके दो दिन बाद जब सीमेंट नहीं आया तो पूछने पर बताया गया कि चालान नहीं बना है और इसके लिए 2 लाख 94 हजार रुपये और डालने होंगे। 10 नवंबर को उसने 2 लाख 94 हजार रुपये भी डाल दिए। उसके बाद बताया गया कि अगले दिन सीमेंट की गाड़ी निकलेगी, लेकिन फिर भी सीमेंट नहीं आया।
युवक ने फिर फोन किया तो बताया गया कि कंपनी ने 3140 बोरी सीमेंट का चालान पास किया है, जिसके लिए 2,69,500 रुपये जमा करने होंगे, जिसके बाद गाड़ी निकलेगी। उसके बाद युवक को शक हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है। युवक से कुल 6 लाख 30 हजार रुपये हड़प लिए गए। युवक की तहरीर पर राकेश कुमार और सुधीर शर्मा के खिलाफ बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।