बरेली में सरकारी राशन वितरण का इंतजार कर रहे उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। पूर्ति विभाग ने घोषणा की है कि जिले में 10 दिसंबर से राशन वितरण शुरू हो जाएगा और यह प्रक्रिया 28 दिसंबर तक जारी रहेगी। विभाग की ओर से सभी कोटेदारों को समय से वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
जिला पूर्ति अधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि इस माह भी राशन निशुल्क दिया जाएगा। अंत्योदय योजना के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक कार्ड धारक को कुल 35 किलो राशन उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल शामिल होंगे। इस योजना के लाभार्थियों को हर महीने निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न मिलता है, जिससे कमजोर आर्थिक वर्गों को राहत मिलती है।
वहीं, पात्र गृहस्थी (PHH) श्रेणी के उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 2 किलो गेहूं और 3 किलो चावल वितरण किया जाएगा। विभाग ने इस बात पर जोर दिया है कि किसी भी लाभार्थी को बिना वजह परेशान न किया जाए और सभी को उनके अधिकार के अनुसार राशन समय पर उपलब्ध कराया जाए।
कोटेदारों को निर्देशित किया गया है कि वे दुकानें सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक खुली रखें, ताकि लाभार्थी आसानी से राशन प्राप्त कर सकें। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि वितरण प्रक्रिया की निगरानी की जाएगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कार्रवाई होगी।