जनपद बरेली के मीरगंज इलाके के नेशनल हाईवे पर मंगलवार को दोपहर के समय एक सड़क हादसा हो गया ! दो
मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार भिडंत हो गई, जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल
हो गए। हादसे में दियोसास निवासी सत्यवीर और उनकी पत्नी किरण,जबकि दूसरी बाइक पर सवार आकाश शर्मा पुत्र
भूपराम शर्मा, निवासी जौहरपुर थाना
सीबीगंज, गंभीर रूप से घायल
हो गए।
राहगीरों
के अनुसार. बाइक सवार दंपति गलत दिशा से जा रहे थे और उन्हें बरेली दवा लेने जाना
था। इसी दौरान बरेली की तरफ से आ रही बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी
भीषण थी कि तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए, यह हादसा हाइवे पर
संचालित गुरु नानक ढाबा के समीप हुआ !
घटना
की सूचना मिलते ही मीरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से बरेली महानगर
स्थित अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सभी की हालत गंभीर बनी हुई है, और उन सभी का इलाज चल
रहा है। हादसे की खबर मिलते ही घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने
घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है।