राजेंद्र
प्रसाद डिग्री कॉलेज मीरगंज (बरेली) में तीन दिवसीय वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता
का शुभारंभ समारोह पूर्वक हुआ। वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उद्घाटन महाविद्यालय
के प्राचार्य प्रो० एस.के.सिंह ने भारत के महानतम खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद जी की
चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
प्रतियोगिता
से पूर्व महाविद्यालय की विश्वविद्यालय मेडलिस्ट छात्रा कु० पलक द्वारा समस्त
खिलाड़ियों को सच्ची खेल भावना की शपथ दिलाई गई, और गत वर्ष की
चैंपियन छात्रा कु० राधा ने मशाल दौड़ लगाई !
पहले
दिन संपन्न हुई प्रतियोगिताओं में 100 मीटर पुरुष वर्ग की दौड़ में रियासत अली, राहुल कुमार और अतुल
कुमार ने एवं महिला वर्ग में कुमारी पलक, शिवांगी और कु० कुसुम ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान
प्राप्त किया ! गोला फेंक
प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में रियासत अली, फैजान अली एवं मो० अजहरूद्दीन ने तथा महिला वर्ग में कु०
राधा, नेहा और शिवांगी
गंगवार ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया !
चक्का
फेंक प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में फैजान अली, अजहरुद्दीन और गौरव कश्यप ने तथा महिला वर्ग में कु० राधा, काजल गंगवार और आरती ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया! बालिकाओं की 5000 मीटर दौड़ में कु० खुशी, कु०निक्की और कु०
भारती ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बुधवार
की प्रतियोगिताएं दिन में 12 बजे से आयोजित होंगी। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में डॉ०
एस के सिंह, डा० रेखा बंसल, डा० रत्नाकर दुबे, डा० मो० फाइज, डा० विजय चौधरी, डा० मनोज शर्मा, डा० बी के प्रधान, डा० विनय कुमार सिंह, शिव प्रताप सिंह, आलोक त्रिपाठी, प्रवीन सिंह, वीरेंद्र शर्मा, नवनीत
शुक्ला, सुरेश कुमार सिंह, डा०एन.सी. शर्मा, डा० मोहित शर्मा, डा० ममता रंजन, डा० नीलम राठौर, कुंवर पाल एवं
रोहिताश आदि का विशेष योगदान रहा।