जनपद बरेली के मीरगंज में बुधवार को सुबह 10:30 बजे गांव कुल्छा खुर्द
के पास हाईवे पर एक बड़ा हादसा हो गया, जहाँ गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने एक बाइक सवार को जोरदार
टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की
मदद से घायल को तुरंत बरेली महानगर के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल
चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया! पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया
है!
जानकारी के मुताबिक, मूलरूप से गांब वलुपुरा थाना मीरगंज जिला बरेली एवं हाल
निवासी क़स्बा मिलक जिला रामपुर निवासी विजेंद्र गंगवार की मीरगंज क़स्बा में सिरौली
चौराहा के समीप गंगवार खाद भंडार के नाम से दुकान है! सुबह तकरीवन 10-30 बजे करीब
विजेंद्र गंगवार का पुत्र रिषभ गंगवार अपने घर मिलक से बाइक से अपनी दुकान के लिए
आ रहा था ! कि हाइवे पर मीरगंज कोतवाली क्षेत्र की लभारी पुलिस चौकी के समीप गलत
दिशा से जा रहे ट्रक ने अनियांत्रित गति से जाते हुए बाइक में जोरदार टक्कर मर दी,
जिससे रिषभ गंगवार गंभीर घायल हो गया और हाइवे रक्तरंजित हो गया!
घटना को अंजाम देकर चालक ट्रक छोडकर फरार हो गया ! जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया और गंभीर घायल को एम्बुलेंस के माध्यम से बरेली के निजी अस्पताल भिजवा दिया ! जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है !