जनपद बरेली के मीरगंज विधान सभा कार्यालय पर अपना दल (एस) की मासिक बैठक का सफलता पूर्वक आयोजन संपन्न हुआ। बैठक में संगठन विस्तार, सदस्यता अभियान और कमेटी गठन जैसे महत्व पूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष(महिला मंच) एवं 119 मीरगंज विधान सभा की प्रभारी बबीता पटेल उपस्थित रहीं। वहीं युवा मंच बरेली के जिलाध्यक्ष एवं सह प्रभारी मीरगंज विधान सभा अतुल पटेल भी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
बैठक में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से गजेंद्र पटेल,धर्मवीर एडवोकेट, रामेंद्र पाल, अरविंद कुमार, वीरपाल वर्मा, राजकुमार पटेल, जगतपाल पटेल, वीरपाल गंगवार, डालचंद मौर्य, संजीव गंगवार, राजेश कुमार कश्यप, विनय किशोर कश्यप, वेदप्रकाश गंगवार, विजय गंगवार, रामप्रताप गंगवार आदि तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबूत बनाने तथा आगामी कार्यक्रमों को सफलता पर्वूक संचालित करने का संकल्प लिया। बैठक उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और अंत में पदाधिकारियों ने सभी उपस्थित साथियों का आभार व्यक्त किया।