जागरण टुडे, कासगंज।
जिले की तीर्थ नगरी सोरों में मार्गशीर्ष मेला इन दिनों अपने पूरे शबाब पर है। पवित्र हरि की पौड़ी के दर्शन और पुण्य स्नान के लिए दूर-दराज शहरों से प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु मेले में पहुंच रहे हैं। हर ओर भक्तिमय वातावरण, धार्मिक अनुष्ठान और मेले की चहल-पहल से पूरा क्षेत्र उत्साह से सराबोर है। श्रद्धालु न सिर्फ धार्मिक स्थल पर पूजन-अर्चन कर रहे हैं, बल्कि मेले के विभिन्न सांस्कृतिक और मनोरंजक आकर्षणों का भी जमकर आनंद ले रहे हैं।
श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए कासगंज पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन में संपूर्ण मेला क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस और प्रशासन द्वारा संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या हादसा न हो सके। बुधवार की शाम मेला प्रभारी इंस्पेक्टर आर.डी. यादव ने पुलिस टीम के साथ पूरे मेला परिसर का पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण और बैरिकेडिंग व्यवस्था की गहन समीक्षा की।
इंस्पेक्टर यादव ने मेला क्षेत्र में मौजूद संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी भी कराई और सभी पुलिस कर्मियों को सतर्क व चौकन्ना रहने के निर्देश दिए। इसके साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिसकर्मी लगातार मार्गदर्शन करते दिखाई दिए।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस सहायता केंद्र से संपर्क करें। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए मेला प्रबंधन उम्मीद जता रहा है कि आने वाले दिनों में भी मेले का वातावरण शांतिपूर्ण और सुरक्षित बना रहेगा।