जागरण टुडे,कासगंज।
गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुर गांव में मंगलवार देर शाम एक होमगार्ड कंपनी कमांडर द्वारा शराब के नशे में किए गए उत्पात का मामला सामने आया है। आरोपी कंपनी कमांडर मंगल सिंह, जो वर्दी में कार से गांव पहुंचा था, नशे की हालत में सबसे पहले एक महिला द्वारा संचालित कैफ़े पर पहुंचा और वहां बिना किसी कारण बवाल करना शुरू कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी ने कैफ़े में मौजूद महिला संचालिका और स्टाफ के साथ अभद्रता की तथा बेहद गंदी-गंदी गालियां दीं। महिला और उसके कर्मचारियों ने विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन कंपनी कमांडर लगातार नशे की हालत में उग्र व्यवहार करता रहा। कैफ़े में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है।
कैफ़े से निकलने के बाद आरोपी मंगल सिंह वहीं से कुछ दूरी पर स्थित एक आटा फ्लोर मिल के पास पहुंचा। यहाँ उसने अपनी कार बीच सड़क पर रोक दी और आसपास मौजूद लोगों पर भी जमकर गाली-गलौज की। लोगों के अनुसार, वह लगातार नशे की हालत में खुद को कंपनी कमांडर बताते हुए दबंगई दिखा रहा था। स्थानीय ग्रामीणों ने उसकी हरकतों का वीडियो भी बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
सूचना मिलते ही गंजडुंडवारा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को शांत करते हुए कंपनी कमांडर को समझा-बुझाकर मौके से रवाना किया। हालांकि घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है और वे होमगार्ड विभाग से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
वीडियो के वायरल होने के बाद मामला और गर्मा गया है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्दीधारी कर्मचारियों द्वारा इस तरह का व्यवहार पूरे विभाग की छवि को नुकसान पहुंचाता है। फिलहाल पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज एवं वायरल वीडियो के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कही है।